
— के.के. मिश्रा, संवाददाता।
हरिहरपुर (संत कबीर नगर)। के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी (सीबीएसई, नई दिल्ली से संबद्ध) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गुरुवार को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि सनातन परंपरा हमारे देश की धरोहर है। गांधी जयंती और विजयादशमी का पर्व हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। यदि हम सदैव सत्य के मार्ग पर चलें तो देश से अराजकता, अशिक्षा और रूढ़िवादिता को समाप्त किया जा सकता है।
प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे महापुरुषों ने अपने खून-पसीने से देश को गौरवान्वित किया। महात्मा गांधी ने हमें सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया, जबकि लाल बहादुर शास्त्री ने हरित क्रांति लाकर भारत को विश्व पटल पर सम्मान दिलाया।
प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी लगातार स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ा रहा है और छात्रों को महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहा है। इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे आगे चलकर देश सेवा व रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में डॉ. अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय, हर्षिता पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, सूरज जी, रामाज्ञा यादव, मोहन कुमार, योगेंद्र यादव, उत्कर्ष राय, अभिनव रंजन, नागेंद्र कुमार, अंकिता श्रीवास्तव, राहुल राय, मुस्कान गुप्ता, अंकिता, विनीता यादव, मुस्कान मद्धेशिया, सौम्या यादव, मुस्कान पांडेय, श्वेता तिवारी, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, रिया, निक्की गुप्ता, प्रिया, सरिता त्रिपाठी, अनुभव उपाध्याय, सुकन्या, अंकिता राव, सौम्या यादव, नेहा सहित अन्य लोग शामिल रहे।