
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट
हरिद्वार(उत्तराखंड)। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार के मध्य स्थित श्रवणनाथ मठ लाइब्रेरी से गणपति यात्रा संघ द्वारा भगवान गणपति की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
यह शोभा यात्रा श्रवणनाथ मठ लाइब्रेरी से आरंभ होकर हनुमान घाट, कुशावर्त घाट, गौ घाट चौक, मोती बाजार, बड़ी सब्जी मंडी, राम घाट, विष्णु घाट, भोला गिरी रोड, पोस्ट ऑफिस और अपर रोड से होते हुए निकली। इसके बाद भगवान गणपति की धातु की प्रतिमा का गंगा स्नान कराया गया और पुनः प्रतिष्ठित किया गया।
गणपति यात्रा संघ पिछले कई वर्षों से गणपति विसर्जन की परंपरा को समाप्त कर केवल गंगा स्नान के बाद प्रतिमा पुनः प्रतिष्ठित करने की परंपरा निभा रहा है।
यात्रा के दौरान गणपति यात्रा संघ की ओर से न केवल स्थानीय दुकानदारों को बल्कि श्रद्धालु यात्रियों को भी प्रसाद वितरण किया गया। पूरे शहर में इस शोभा यात्रा का उल्लास और भक्तिमय माहौल देखने को मिला।