
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर तहसील धनघटा अंतर्गत घाघरा नदी की कटान से प्रभावित परिवारों को आज एक बड़ी राहत दी गई। तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय द्वारा ग्राम-गायघाट, तप्पा-सेमरी के ऐसे परिवारों को ग्राम-जिगिना में आवास निर्माण हेतु भूमि आवंटित कर मौके पर कब्जा दिलाया गया।





तहसीलदार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि दो वर्ष पूर्व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तहसील धनघटा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान उन्होंने कटान प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर आवास निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटित करने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में प्रशासन द्वारा कई ग्रामों में भूमि की पहचान कराई गई और अंततः ग्राम-जिगिना में ग्राम समाज की भूमि (गाटा संख्या 20) को चिन्हित किया गया।
प्रत्येक पात्र परिवार को 0.013 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। आज मंगलवार को सभी आवंटियों को मौके पर भूमि पर कब्जा दखल भी कराया गया।
वर्तमान में पेयजल की तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आज ही स्थल पर बोरिंग करवा कर हैंडपंप भी स्थापित करा दिया। तहसीलदार ने बताया कि अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली और जल निकासी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार किया जा रहा है।
प्रशासन की इस पहल से कटान प्रभावित परिवारों में खुशी की लहर है और वे पुनः अपने जीवन को व्यवस्थित करने की दिशा में आगे बढ़ सकेगें।