•सीएम के हाथों मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं ने व्यक्त किए अपने अनुभव।
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीक्षांत उद्देश्य को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने पूरी एकाग्रता से सुना। मंच से सीएम के हाथों गोल्ड मेडल पाने वाले इन छात्र छात्राओं में योगी अभिभावक और आईकॉन नजर आए। एम कॉम की गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया वर्मा ने कहा कि योगी जी को आमने सामने सुनना अपने अभिभावक से बातचीत करने जैसा लगा। मेरे लिए वह मेरे आईकॉन हैं।
इसी तरह, बीए की टॉपर आंचल त्रिपाठी ने भी सीएम योगी के हाथों मेडल हासिल किया। आंचल का कहना है कि योगी जी युवा शक्ति की प्रेरणा है। उनका बाते नई ऊर्जा प्रदान करती है। एमएससी केमिस्ट्री की गोल्ड मेडलिस्ट रिया तिवारी के लिए आज का यह पल कभी न भूलने वाला था। रिया का कहना हैं कि मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन से भविष्य को लेकर एक दिशा मिली है। हमारे लिए वे सीएम से अधिक मार्ग दर्शक हैं।
मेडल हासिल करने वालों में एक अकेले छात्र शुभम कुमार यादव का कहना हैं कि कैसे अनुशासन में रहा जाता है, कैसे शांत रहकर अपनी बात कही जा सकती है, पीछे की असफलताओं को छोड़कर भविष्य में आगे बढ़ा जाता है यह हम योगी जी से सीख सकते हैं।