लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नये वर्ष पर 115 आईएएस अफसरों को देने जा रही है पदोन्नति(Promotion) का तोहफा।
2000 बैच के 7 IAS सचिव से बनेंगे प्रमुख सचिव
लखनऊ समेत 5 जिलों के डीएम सचिव पद पर होंगे प्रमोट
2009 बैच के 35 अफसर विशेष सचिव से बनेंगे सचिव
2012 बैच के 51 आईएएस अफसरों को 13 वर्ष की सेवा पूरी करने पर मिलेगा सिलेक्शन ग्रेड
2021 बैच के 17 आईएएस अफसर को 4 साल की सेवा पूरी करने पर मिलेगा सीनियर टाइम स्केल
कमिश्नर खाद एवं नागरिक आपूर्ति सौरभ बाबू बनेंगे प्रमुख सचिव
कानपुर मंडलायुक्त अमित गुप्ता बनेंगे प्रमुख सचिव
आजमगढ़ मंडलायुक्त मनीष चौहान बनेंगे प्रमुख सचिव
सचिव मानवाधिकार आयोग के धनलक्ष्मी का प्रमुख सचिव पद पर होगा प्रमोशन
सचिव स्वास्थ्य रंजन कुमार बनेंगे प्रमुख सचिव
सचिव कृषि अनुराग यादव और उत्पादन निगम के एचडी रणवीर प्रसाद बनेंगे प्रमुख सचिव
लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार, वाराणसी डीएम एस राजा लिंगम का होगा प्रमोशन
गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह कानपुर डीएम राकेश कुमार का होगा प्रमोशन
