बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के पाकरडाड़ चौराहे पर बीती रात एक ब्यूटी पार्लर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। दुकान बंद होने के लगभग आधे घंटे बाद अचानक लगी आग में पार्लर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ब्यूटी पार्लर का संचालन पाकरडाड़ निवासी खुशी पांडे द्वारा किया जाता है। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका।
आग की इस घटना में ब्लोअर मशीन, हेयर स्ट्रेटनर, हेडिंग मशीन, रोलिंग स्टेट रॉड, डंपी, बैक सीटर, ब्राइडल ज्वेलरी, मेकअप व कॉस्मेटिक सामान, लहंगे, मसाज मशीन, सिलाई मशीन, इन्वर्टर, बैटरी सहित ब्यूटी पार्लर से जुड़ा अधिकांश सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग बुझाने में क्षेत्र के महेंद्र पांडे, अर्जुन कुमार, अरविंद कुमार, सुनील, विनय पांडे, दुर्गेश, सनी, अनीस अग्रहरि, शहादत अंसारी, मनीष पांडे एवं शाहिद सहित कई लोगों ने सराहनीय सहयोग किया। घटना की जानकारी संबंधित पुलिस को दे दी गई है तथा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
