
गोरखपुर। छात्र दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या के मुख्य आरोपी पशु तस्कर रहीम को पुलिस ने बुधवार दोपहर कुशीनगर के दुर्गपट्टी इलाके में संयुक्त ऑपरेशन में घेराबंदी कर एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में उसके दोनों पैरों में गोली लगने से घायल रहीम को तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
पिपराइच और कुशीनगर पुलिस की इस कार्रवाई से अब तक चार आरोपी हिरासत में हैं, जबकि बाकी फरारों पर इनाम घोषित है।
सोमवार रात पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में पशु तस्करी के इरादे से 10-12 तस्कर दो पिकअप वाहनों से पहुंचे। दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर दुकान का ताला तोड़ते पकड़े गए। शोर सुनकर 19 वर्षीय दीपक, जो नीट की तैयारी के साथ क्रिकेटर भी था, स्कूटी से पहुंचा। ग्रामीण जुटे, तो तस्करों ने फायरिंग कर दीपक को गाड़ी में घसीट लिया। पीट-पीटकर सिर कुचल दिया और शव को 4 किमी दूर फेंक दिया। घटना ने इलाके को स्तब्ध कर दिया। मंगलवार सुबह शव मिलने पर आक्रोश फूटा।
ग्रामीणों ने जंगल धूषण चौकी तोड़ी, SP राजकरण नैय्यर और एसओ घायल। अजब हुसैन नामक तस्कर को पकड़ पीटा। धरना-आगजनी से एनएच जाम। एसएसपी ने चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी समेत चार को निलंबित किया। एडीजी अमिताभ यश ने समीक्षा की। दीपक के परिजनों ने 1 करोड़ मुआवजा, नौकरी और सख्त सजा की मांग की। मां बोलीं,हत्यारों को फांसी दो। पूर्व में गौ तस्करी के दोषी, मुख्य हत्यारा था।