
लखनऊ। थाना गोसाईगंज पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले एक शातिर चोर रामकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई दो बैटरियां बरामद की हैं। मामले में शामिल उसके भाई रामतेज और जीजा दिवाकर की तलाश जारी है।
ग्राम शहजादपुर, महमूदपुर, लखनऊ निवासी अवधेश कुमार ने 18 जनवरी 2025 की शाम रोज की तरह अपना ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा किया था। अगले दिन सुबह जब वह जागे तो देखा कि ई-रिक्शा चोरी हो चुका था। काफी खोजबीन के बाद उनका रिक्शा सड़क किनारे सुंदरनगर मजरा कूड़मऊ में मिला, लेकिन उसमें लगी चार सूर्या बैटरियां गायब थीं।
इस घटना की शिकायत उन्होंने 21 जनवरी 2025 को थाना गोसाईगंज में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा संख्या 33/2025 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया था।25 फरवरी 2025 की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बैटरियों के साथ सरकारी ट्यूबवेल के पीछे सुरियामऊ नयापुरवा मार्ग पर मौजूद है।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रामकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि इस घटना को उसने अपने भाई रामतेज और जीजा दिवाकर के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से ई-रिक्शा से चोरी की गई दो सूर्या बैटरियां बरामद की।
गिरफ्तारी के बाद मामले में धारा 317 (2) बीएनएस भी जोड़ दी गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में महिला उपनिरीक्षक दीपिका सिंह और कांस्टेबल रामसिंगार दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।