– के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए गए साइकिल भत्ते के विरोध में प्रदेश के सभी 822 ब्लॉकों के ग्राम पंचायत कर्मचारी निरंतर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। कर्मचारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे काम बंद नहीं करेंगे, लेकिन सरकार के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे।
इसी क्रम में जनपद संत कबीरनगर के सभी नौ विकास खंडों के ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने बुधवार को अनोखे ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया। सभी कर्मचारी अपनी–अपनी ग्राम पंचायतों में साइकिल से पहुंचकर नियमित कार्यों का निर्वहन करते नजर आए।
कर्मचारियों का कहना है कि शासन द्वारा मिले साइकिल भत्ते के अनुरूप वे अपने क्षेत्र में साइकिल से ही आवागमन करेंगे और गांवों में रहकर अपने कार्यों को पूरा करेंगे।
कर्मचारियों ने संकेत दिया कि वे सरकार के खिलाफ अपनी आवाज जारी रखेंगे, लेकिन जनता से जुड़े कार्यों को रुकने नहीं देंगे। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में व्यापक चर्चा रही।
