
बस्ती। थाना हरैया पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से तीन गोवंशीय पशुओं को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शुक्रवार को भर्गवा तिवारी मोड़ के पास लखनऊ-गोरखपुर लेन पर की गई, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहन की घेराबंदी कर उसे रोका।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अफजल उर्फ गुल्लू (पुत्र शेर खान, निवासी कुकड़ा मंडी, थाना मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई है। जबकि उसका साथी सुहेल (पुत्र गुलजार, निवासी कुकड़ा मंडी, थाना मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर) मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में वाहन के स्वामी कपिल देव (पुत्र दीपचंद, निवासी बेरमाबाद, नेहतापुर, जनपद बिजनौर) की संलिप्तता भी सामने आई है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने खुलासा किया कि वे मेरठ से बिहार के छपरा जिले में गोवंश की तस्करी कर रहे थे
बरामदगी और पूछताछ के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना हरैया में मुकदमा संख्या 76/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जबकि फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह (थाना हरैया, जनपद बस्ती), उप निरीक्षक राणा प्रताप सिंह, रुदल बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, राजेश कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार यादव, राजेश कुमार, धनु यादव, पवन यादव शामिल रहे।