
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
झालू(बिजनौर)। नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम किए गए। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा अर्चना व हवन (यज्ञ) किया और साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया।



बृहस्पतिवार के दिन कस्बा झालू मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामकृष्ण सेवा समिति धर्मशाला एवं आश्रम पर कथावाचक रजनी भारद्वाज व आचार्य रोहित शर्मा के शिष्यों ने झालू आश्रम पर पहुंचकर गुरु पूर्णिमा का पर बहुत ही धूमधाम से मनाया। जिसमे हवन (यज्ञ), और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आश्रम में नगर व आसपास के ग्रामीणों एवं क्षेत्रों से सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुषों ने उपस्थित होकर हवन यज्ञ में आहुति दी और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।
वहीं आश्रम के आचार्य रोहित शर्मा ने बताया कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर शिष्य आश्रम पर आते हैं और राधा रानी की कृपा से आश्रम में हवन (यज्ञ) व विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी प्रात: 11:30 बजे हवन आरंभ किया। उसके तत्पश्चात राधा रानी का कढ़ी चावल का भोग लगा करके सभी भक्तों को भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया।
वहीं कस्बे में श्रीझंडे वाले बाबा आश्रम पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हवन (यज्ञ) और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रेमभाव से बाबा के आश्रम में आकर श्रीझंडे वाले बाबा के समक्ष शीश झुकाकर एवं श्रद्धा से नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर निर्मला वर्मा, उषा वर्मा, चंचल वर्मा, रजनीश वर्मा,कनक वर्मा, शुभ, वंश, बीगन शर्मा, कार्तिक शर्मा, डॉ० कर्मेंद्र सिंह, संदीप चौधरी उर्फ लहरी, विशु तातरन, सार्थक, ध्रुव, बॉबी, कादर, अनु, प्रशांत, बिल्टू, रानू चौधरी, ऋषभ चौधरी, गौरव, अभिषेक, अनमोल, आर्यन, मनोज, अंकित, मोंटी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।