
बस्ती। शनिवार को सोनूपार में “सेहत सही, लाभ की” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की और स्वच्छता, पौष्टिक आहार, नियमित जांच, टीकाकरण तथा स्वच्छ जल के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन जया दुबे ने किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई, संतुलित आहार, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और सुरक्षित पेयजल अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और उनकी नियमितता पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती आभा पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुशलावती, सती राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।