
सुल्तानपुर। शासन द्वारा प्रदेश के पीएम श्री विद्यालय योजना में चयनित माध्यमिक विद्यालयों में चलाई जा रही स्वास्थ्य प्रशिक्षण योजना श्रृंखला का पहला हेल्थ कैंप बीते कल पीएम श्री राजकीय अभिनव विद्यालय टिकरी पन्ना, भदैया में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित चिकित्सा दल में डॉ मनीष यादव, डॉ हरेंद्र नाथ वरुण, डॉ शहाबुद्दीन अम्मार, अमरीश कुमार तथा डॉ रंजन गौतम सम्मिलित हुए। उक्त चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए, उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए तौर तरीके तथा उपाय सुझाए गए।
स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत छात्र-छात्राओं को तथा आगंतुकों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। पांच हेल्थ कैंप श्रृंखला के अन्य चार हेल्थ कैंप का आयोजन क्रमशः 13, 18, 21 व 25 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा ने दी तथा छात्र-छात्राओं के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।