
•जांच टीम की भनक लगते ही फर्जी क्लीनिक संचालक दुकान छोड़कर भागे।
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र में बिना पंजीकरण और विना दस्तावेज के चल रहे फर्जी हॉस्पिटल और क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के चिकित्सा प्रभारी डॉ.अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पारा समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई है जांच टीम को अस्पताल व क्लीं निको पर भारी अनियमितताएं मिली है।
छापेमारी के दौरान कई हॉस्पिटल से कोई वैध कागजात नहीं मिले और कई जगह क्लीनिक संचालक मौके से भाग निकले। जिन क्लीनिकों का संचालन दस्तावेजों के बिना पाया गया, उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
क्षेत्र के पारा बाजार, वलीपुर, बल्दीराय, बघौना, हलियापुर, बहुरावा, चक टेरी आदि बाजारों में छापेमारी की गई।टीम में डॉ. अजय प्रताप सिंह,डॉ. अशोक मिश्रा,चीफ फार्मासिस्ट के.के. दुबे,विजय कुमार, हरीश सिंह, विजय सिंह,नंदलाल यादव, स्थानीय पुलिस बल मौजूद रही।
चिकित्सा प्रभारी ने कहा है कि फर्जी और अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। उन्होने जनता से अपील की गई है कि केवल प्रमाणित और पंजीकृत चिकित्सा केंद्रों पर ही इलाज कराएं।
पूर्व में भी विभाग द्वारा जारी की गई थी नोटिस, नहीं हुई थी कार्यवाही
बल्दीराय तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध पैथालाजी व अस्पाताल की जांच करने की बाद नोटिस तो जारी कर देता है लेकिन अवैध तरीके से चल रहे पैथोलॉजी एवं अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं होती कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग सिर्फ नोटिस जारी करके कार्यवाही की इतिश्री कर देता है लेकिन जमीनी स्तर पर कर वही नहीं हो पाती