
बहादुरपुर। पखवारा भर पूर्व करंट की चपेट में आने से मृत हुई आशा बहू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग राशि दिया। रक्षाबंधन के दिन मोबाइल चार्ज करने के लिए लगाते समय करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय पार्वती चौधरी की मौत हो गयी थी।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन वर्मा के आवाह्न पर पीएचसी बहादुरपुर के स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग राशि इकट्ठा किया।
बृहस्पतिवार को बीसीपीएम शिव भूषण श्रीवास्तव, देवानंद पाठक, अरविंद कुमार, मोहम्मद् शहाबुद्दीन, शशांक सिंह, निखिल कुमार, राजेश यादव के साथ पहुंच कर सहयोग राशि मृत आशा बहू के पति सत्यदेव चौधरी को दिया गया।