
बस्ती। भानपुर तहसील के सिसवा बरुआर गाँव में चकमार्ग के निर्माण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। गाँव के पीड़ित किसानों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन मीटर चौड़े चकमार्ग को ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से नौ मीटर चौड़ा कर दिया गया है। इस अवैध निर्माण के कारण किसानों के खेतों को भारी क्षति पहुंची है और कानून के साथ-साथ निर्धारित प्रक्रिया का भी सरासर उल्लंघन हुआ है।
ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि गाँव के नक्शे के अनुसार चकमार्ग की चौड़ाई मात्र तीन मीटर है। हालांकि, ठेकेदार संजीव पाण्डेय ने मौके पर जेसीबी मशीन चलाकर इस चकमार्ग को जबरन नौ मीटर चौड़ा कर दिया है। किसानों का आरोप है कि इस विस्तार के दौरान उनकी निजी भूमि को भी शामिल कर लिया गया, जिससे उनकी फसलें नष्ट हो गईं और खेतों का क्षेत्रफल कम हो गया।
पीड़ित किसानों ने इस अवैध निर्माण के संबंध में पहले भी उपजिलाधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। किसानों का आरोप है कि हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने मौके का दौरा तक नहीं किया है और वे यह भी बताने को तैयार नहीं हैं कि सरकारी भूचित्रों में चकमार्ग की वास्तविक चौड़ाई कितनी दर्ज है। इस कृत्य के बाद उनके पास न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।
वहीं जूनियर इंजीनियर लोक निर्माण विभाग के जेई जैनुदिन ताहिर ने कहा कि नियम के मुताबिक सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है और शासन से जो भी स्वीकृत एस्टीमेट है, उसी के अनुसार सडक का निर्माण हो रहा है ग्रामीणों का आरोप निराधार है।