
प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने विहिप की लीगल सेल के कार्यक्रम में न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के भाषण को तोड़ मरोड़कर सोशल मीडिया में फैलाने की निंदा की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई आपात बैठक में प्रस्ताव पास कर कहा गया कि न्यायमूर्त शेखर कुमार यादव ने व्याखान दिया था, जिसे कुछ लोगों ने तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर पेश किया। यह भी कहा गया कि पुरानी परम्परा के अनुसार किसी अधिवक्ता द्वारा हाईकोर्ट बार के लाइब्रेरी हाल में सेमिनार आयोजित करने के लिए लिखित पत्र दिया जाता है तो उस पर लाइब्रेरी हाल उन्हें सेमिनार करने को दिया जाता है। गत आठ दिसंबर को उक्त हाल विश्व हिन्दू परिषद के लीगल सेल को दिया गया था। न्यू पदाधिकारी कक्ष में हुई बैठक का संचालन संयुक्त सचिव प्रशासन सुमित श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे, उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, नीरज त्रिपाठी व नीलम शुक्ला, संयुक्त सचिव अभिजीत पांडेय, पुनीत शुक्ल व आंचल ओझा, कोषाध्यक्ष रण विजय सिंह, गवर्निंग काउंसिल सदस्य उदिशा त्रिपाठी, मनीषा सिंह, किरन सिंह, अवधेश मिश्र, अभिषेक तिवारी, सच्चिदानंद यादव, दिनेश यादव, राजेश शुक्ल, सर्वेश्वर लाल श्रीवास्तव एवं ब्रजेश आदि उपस्थित रहे।