
सुल्तानपुर। धंमौर स्थित हनुमत इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता अजय जायसवाल इन दिनों अपने बनाए एक आपत्तिजनक रील को लेकर चर्चा में हैं। “तोहरे जइसन लंबरदार, घास उचारें रोज हमार…“ जैसे आपत्तिजनक मुखड़े वाली इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया है।
बताया जा रहा है कि अजय जायसवाल ‘अजय अनहद’ नाम से यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रील बनाते हैं। ताजा रील में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और संदर्भों को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। आरोप है कि शिक्षक होने के बावजूद उन्होंने ऐसे शब्दों और भावों का प्रयोग किया, जो सामाजिक समरसता के बजाय विषमता और जातीय विद्वेष को बढ़ावा देते हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में धंमौर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है।शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि अजय जायसवाल की नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से हुई थी, जिस कारण अब आयोग की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठने लगे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि एक शिक्षक द्वारा इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री बनाना और सार्वजनिक मंच पर प्रसारित करना कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रबंधन की चुप्पी से मामला और ज्यादा गर्माता जा रहा है।फिलहाल पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पूरे मामले पर नजर बनाए है।