
•इस दौरान नारे लगाते हुए कहा गया ‘बंद करो हिंदुओं पर अत्याचार, जाग उठा है हिंदुस्तान!’
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हिंदू सुरक्षा संघर्ष समिति के आयोजन में कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से भारत सरकार को पत्रक खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में हिंदू संगठन के नेताओं द्वारा दिया गया।


बताते चलें कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत हिंदू सुरक्षा संघर्ष समिति के आयोजन में तमाम हिंदू संगठन के नेताओं द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मामला उठाते हुए उन्हें तत्काल रूप से प्रतिबंधित कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर बड़े-बड़े बैनर और स्लोगन के साथ इकट्ठा होकर खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्रक देकर यह मांग किया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को भारत सरकार अबिलंब रुकवाने के लिए कदम बढ़ाएं।
पत्रक देते हुए लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को विनम्र निवेदन के साथ कहा कि आप सरकार के द्वारा नामित जिले में सबसे बड़े अधिकारी हैं और आप हम लोगों के संरक्षक है। इसलिए हम सभी लोग आपके समक्ष अपना मांग पत्र देकर इस उम्मीद के साथ अपने धरने को खत्म कर रहे हैं कि आप अपने स्तर से गृह मंत्रालय भारत सरकार को बताने का कष्ट करेंगे।
इस अवसर पर हिंदू सुरक्षा संघर्ष समिति के पदाधिकारी गणों के साथ-साथ राजनीतिक नेता द्वव जैसे पूर्व विधायक मेहदावल राकेश सिंह बघेल, गायत्री शक्तिपीठ से पंडित हरिराम मिश्रा तथा सत्येंद्र कुमार राय व महंथ उमाशंकर दास उदासीन मठ सरौली संत कबीर नगर समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।