
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गोकश इस्लू उर्फ इस्लामुद्दीन को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में गोकश के दाहिने पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, खोखा सहित जिन्दा कारतूस, धारदार हथियार और बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज रात थाना लिसाड़ी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के चार खंभा से न्यू मदीन जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार संदिग्ध ने पुलिस को देखकर तेजी से बाइक दौड़ा दी। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाश ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे निशाना बनाया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान गोकश इस्लू उर्फ इस्लामुद्दीन पुत्र जबरदीन निवासी ग्राम जई थाना भावनपुर मेरठ के रूप में की है, जो वर्तमान में गली नंबर सात, 60 फुट चौपला थाना लिसाड़ी गेट मेरठ में रहता है। गोकश मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, छुरी, रस्सी, सुआनुमा वस्तु और एक बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही की जाएगी।