👉 धनघटा तहसील के द्वाबा क्षेत्र में दिनांक 14 से 18 नवंबर तक पांच दिवसीय “द्वाबा महोत्सव-2025” का हो रहा है भव्य आयोजन।
👉 मा0 मंत्री जी, मा0 पूर्व सांसद, मा0 नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर ने विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित लगाये गए स्टालों का किया अवलोकन।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0 शासन डॉ0 संजय कुमार निषाद जी, पूर्व सांसद प्रवीण कुमार निषाद जी, नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर श्रीमती रिंकू मणि जी व नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर प्रतिनिधि नीलमणि जी द्वारा धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरयू और कुआनो नदी के बीच द्वाबा क्षेत्र में दिनांक 14 से 18 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय “द्वाबा महोत्सव-2025” का विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया गया।
शुभारंभ अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।

शुभारम्भ अवसर पर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 शासन डॉ0 संजय कुमार निषाद जी ने धनघटा तहसील के द्वाबा क्षेत्र में “द्वाबा महोत्सव-2025” के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं सहयोग के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि जी सहित सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरयू और कुआनो नदी के बीच द्वाबा क्षेत्र में मानसिंह बाग में दिनांक 14 से 18 नवंबर 2025 तक “द्वाबा महोत्सव-2025” का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के दौरान लोकनृत्य, लोकगीत, भोजपुरी नाइट, बॉलीवुड नाइट, कवि सम्मेलन और मुशायरा के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि नदियों के किनारे ग्रामीण अंचल में इस तरह के महोत्सव का आयोजन निश्चित रूप से यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता के उत्साह और जुनून का परिणाम है। उन्होंने कहा कि द्वाबा क्षेत्र में द्वाबा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं मनोरंजन के साथ-साथ द्वाबा क्षेत्र के लोगों में आपसी प्रेम सद्भाव बढ़ाने का एक माध्यम भी है।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के समस्त योजनाओं से समभाव के आधार पर लाभान्वित कर रही है।
महोत्सव में जनपद के विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाए गए हैं। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सूचना विभाग द्वारा एक भारत-आत्मनिर्भर भारत से संन्धित बुकलेट/ फोल्डर का जन सामान्य में वितरण किया गया।
मा0 मंत्री जी, मा0 पूर्व सांसद, मा0 नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर, अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा महोत्सव में केंद्र/राज्य सरकार की जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया।
“द्वाबा महोत्सव-2025” के शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर रिंकूमणि व अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि द्वारा मा0 मंत्री जी को भगवान श्री कृष्ण जी की प्रतिमा व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
शुभारंभ अवसर पर भाजपा पदाधिकारी वैभव चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रिंस आगम सिंह, भाजपा पदाधिकारी कुलदीप मिश्रा, संजय पाठक, जिला मंत्री भाजपा अशोक यादव, रामानंद साहनी, अभिषेक राय, पूर्व जिला अध्यक्ष बद्री यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष गणेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष सरोज नंदिनी, सीमा चौहान, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा अभय मिश्रा , जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी एवं सम्मानित नागरिक, विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
