के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0 शासन डॉ0 संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मा0 पूर्व सांसद प्रवीण कुमार निषाद जी, जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।



समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी ने जनपद के ग्राम सभाओं के तालाबों का मत्स्य पालन हेतु पट्टा दिए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारी से लेते हुए कहा कि तालाबों का पट्टा पात्रता के अनुसार सभी मानकों को पूरा करने वाले आवेदकों को ही नियमानुसार दिया जाए।
मत्स्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में उपलब्ध कुल 2417 तालाबों के सापेक्ष अब तक 1533 तालाबों का पट्टा नियमानुसार दिया जा चुका है, जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि विधवा महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं प्रशिक्षित मत्स्य पलकों को तालाबों का पट्टा देने में वरीयता दी जाए और इनका बीमा भी करवाया जाए।
समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा वर्ष 2025-26 में विभागीय मत्स्य प्रक्षेत्रों से स्पान से फ्राई मत्स्य बीज उत्पादन/व्यय/आय के विवरण की स्थिति, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु ऐयरेशन सिस्टम की स्थापना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत संचालित परियोजनाओं में चयनित लाभार्थियों की स्थिति, जनपद में नए तालाबों का निर्माण आदि से संबंधित कार्यक्रमों एवं लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारी को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य विभाग बस्ती मंडल महेश चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर प्रसाद, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक भूपेंद्र कुमार, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक संदीप कुमार, मत्स्य निरीक्षक शशि प्रकाश, वरिष्ठ सहायक मुस्ताक अहमद, कनिष्ठ सहायक विश्वजीत, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।
