
👉 मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी का किया गया वितरण।
👉 मातृशक्ति का सम्मान, उज्जवला से प्रकाशमान- मा0 विधायक।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी व जिलाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बुधवार को उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी के वितरण का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।






इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी के वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया।
मुख्य अतिथि मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद संत कबीर नगर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 134222 लाभार्थियों को कनेक्शन दिये जा चुके है, जिसमें 41512 आई0ओ0सी0, 64088 एच0पी0 एवं 28622 बी0पी0सी0 के लाभार्थी हैं।
मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने इस अवसर पर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश व प्रदेश के हर घरों में खुशी का दीप जले, माताओं और बहनों के सम्मान एवं उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाभान्वित कर रही है।
उन्होंने समाज के कमजोर व गरीब वर्गों के प्रति मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी की सोच की सराहना करते हुए कहां की आज प्रत्येक परिवार के घर में गैस सिलेंडर की व्यवस्था हो गई है और इसी क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की महिलाओं को दीपावली का यह भेंट दिया है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस अवसर पर उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, गैस एजेन्सी के प्रतिनिधि व उज्ज्वला योजना के लगभग 100 लाभार्थी भी उपस्थित रहे।