केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया है कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक का भ्रमण कार्यक्रम आज शनिवार, दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त द्वारा आज शनिवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से प्रत्येक विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचक नामावलियों विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से सम्बंधित समस्त सूचनाओं/अभिलेखों के साथ बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
