•कहा – क्षेत्रीय विकास ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
(के.के. मिश्रा, संवाददाता)।
संत कबीर नगर। 313 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के समग्र विकास को लेकर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से औपचारिक भेंटवार्ता की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री से क्षेत्रीय विकास कार्यों में तेजी लाने तथा रुके हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया।
विधायक अंकुर राज तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क निर्माण कार्यों पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब भी कई योजनाएं और परियोजनाएं अधूरी हैं, जिनके पूर्ण होने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक ने विनम्र अनुरोध किया कि रुके हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए, ताकि जनता को उनका लाभ शीघ्र मिल सके।
विधायक ने कहा, “क्षेत्रीय विकास ही हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। जनता ने जो विश्वास जताया है, उसे पूर्ण रूप से निभाना हमारा कर्तव्य है।”
