बारामती। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के विमान हादसे का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो को देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुणे जिले के बारामती में बुधवार सुबह लैंडिंग के दौरान हुए इस हादसे का वीडियो पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे चंद सेकंड के भीतर सब कुछ राख हो गया।
आसमान से गिरा और धमाके के साथ उठीं लपटें
सामने आए वीडियो में विमान आसमान से बेहद तेज गति से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। नियंत्रण खो चुका विमान जैसे ही जमीन से टकराता है, एक जोरदार धमाका होता है और वह तुरंत आग के गोले में तब्दील हो जाता है। टक्कर इतनी भीषण थी कि पल भर में ही घटनास्थल से आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का विशाल गुबार उठता दिखाई देने लगा। वीडियो बयां करता है कि विमान में सवार लोगों को संभलने का एक पल भी नहीं मिला होगा।
चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, मुंबई से भरी थी उड़ान
यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। अजित पवार मुंबई से उड़ान भरकर जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करने बारामती जा रहे थे। मुंबई से निकलने के करीब एक घंटे बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में अजित पवार समेत विमान में सवार कुल पांच लोगों की जान चली गई है। घटनास्थल पर विमान का मलबा और बिखरे हुए टुकड़े तबाही की गवाही दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की खबर मिलते ही पवार परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। अजित पवार का परिवार तुरंत बारामती के लिए रवाना हो गया है। वहीं, उनकी पत्नी और सांसद सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ पवार और चचेरी बहन सुप्रिया सुले दिल्ली से जल्द से जल्द घटनास्थल पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और जांच की जा रही है।
