— राकेश कुमार, ग्राउंड रिपोर्ट
नई दिल्ली। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशभर के कर्मचारी व शिक्षक दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्र हुए और जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में विभिन्न राज्यों- पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, तेलंगाना, केरल सहित पूरे देश से बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुंचे।
धरना-प्रदर्शन में सफाईकर्मी, रेलवे कर्मचारी, इंडियन रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, वेस्ट सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन, नॉर्दर्न रेलवे सहित कई संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में नई पेंशन योजना (NPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल किए जाने की मांग की।
विजय कुमार बंधु ने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों की यह भीड़ किराए पर नहीं, बल्कि अपने खर्चे पर देशहित और भविष्य की सुरक्षा के लिए यहां पहुंची है। उन्होंने कहा, “न NPS चाहिए, न UPS केवल पुरानी पेंशन ही हमारी मांग है। यदि कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलेगी, तो सांसदों-विधायकों को भी पेंशन नहीं मिलनी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से शीघ्र पुरानी पेंशन लागू करने की अपील की और चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन और व्यापक किया जाएगा।
