
•गंदे हाथ संक्रमण को देते हैं न्योता, साफ हाथ से करें खुद की रक्षा।
बस्ती। स्वास्थ्य जागरूकता और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन की ओर से रविवार को कटरा पानी की टंकी के निकट स्थित एक परिषदीय विद्यालय में ‘हैंडवाश डे’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई संस्था के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हाथ धोने के महत्व और प्रक्रिया की जानकारी दी।

जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हाथ हमारे शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग हैं। इन्हीं हाथों से हम गंदगी साफ करते हैं और यदि इन्हें ठीक से न धोया जाए तो संक्रमण भोजन, आंख या मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाता है। हाथ धोने की आदत को अपनाकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं।
संस्था के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव ने बच्चों से अपील की कि वे हर बार भोजन करने से पहले और शौच क्रिया के बाद हाथ अवश्य धोएं। संगठन मंत्री डॉ. वाहिद अली सिद्दीकी ने बच्चों को सही तरीका बताते हुए कहा कि साबुन या हैंडवाश लगाने के बाद कम से कम 20 सेकंड तक हाथ रगड़ें, फिर पानी से अच्छी तरह धोकर साफ तौलिये से सुखाएं।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ. अजीत कुमार श्रीवास्तव, रत्नेन्द्र पाण्डेय, सुचित्रा पाठक, सरोजनी श्रीवास्तव, सुमन मिश्रा, निकिता प्रजापति, प्रदीप समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं इकरा, लक्ष्मी, फरान, श्रानू, चांदनी, अंश, खुशी, रेयान, लालमन और मानव उपस्थित रहे।