•रोजगार मेले में पहुंची कंपनियों ने सैकड़ों युवाओं को दिया रोजगार,बांटे नियुक्ति पत्र।
लंभुआ,सुल्तानपुर। लंभुआ तहसील क्षेत्र के गोथूआ जागीपुर में सेवार्थम फाउंडेशन के फाउंडर डॉक्टर आशीष तिवारी द्वारा आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले के प्रथम दिन योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद व दूसरे दिन भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं रोजगार मेले का शुभारंभ किया। रोजगार मेले में दो दर्जन से अधिक कंपनियों ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कैंप भी लगाया और सैकड़ों युवाओं ने रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार मेले में 4356 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 4126 को लोगों रोजगार प्राप्त हुआ। इनमें से कुछ को तुरंत ऑफर लेटर मिला है कुछ को बाद में ईमेल के माध्यम से ऑफर लेटर भेजा जाएगा।
वहीं सेवार्थम फाउंडेशन द्वारा आयोजित रोजगार मेले में दूसरे दिन पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि आज उत्साही युवाओं से संवाद कर आत्मनिर्भर भारत के संकल्पना तथा विकसित भारत के महान लक्ष्य को साकार करने हेतु डॉ आशीष तिवारी के सक्रिय योगदान का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है जब यह संगठित होकर संकल्प लेती है तो असंभव को भी संभव बना देती है। आयोजन के लिए श्री सिंह ने सेवार्थम फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष तिवारी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस मौके पर पूर्व सांसद प्रवीण निषाद,ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल,कपाली बाबा,भाजपा नेता सूर्या सिंह समेत कई समाजसेवी व उद्योग क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद रहे।
