बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती के अपहरण से आहत पिता ने शौचालय की छत की कुंडी से फंदे के सहारे लटक कर की आत्म हत्या कर ली लालगंज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक के पुत्र से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों व्यक्तियों से कर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 23 दिसम्बर को थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अचानक कहीं लापता हो गई । परिजन ने गांव के ही एक युवक व उसके तीन दोस्तों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया। लालगंज पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाए हुए गिरफ्तारी/बरामदगी के प्रयासों का शिकंजा कसा गया तो अपहृत युवती द्वारा खुद की वीडियो वायरल कर बताया कि वह आरोपित युवक के दोस्तों व उसके परिजनों को बेकसूर बताते हुए स्वयं युवक के साथ जाने की जानकारी दी है।
चर्चा है कि बेटी के अपहरण व वायरल वीडियो से हो रही बदनामी के चलते पिता ने की आत्महत्या कर ली 25 दिसम्बर को अपहृत युवती के भाई की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी व युवती की बरामदगी में सार्थक प्रयास करते हुए नजर आए। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी व युवती की बरामदगी होगी।
