
बस्ती। परसरामपुर पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक दंपति को 1 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फीन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी अभिनन्दन, एएसपी ओपी सिंह और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 10 अगस्त की रात करीब 11:04 बजे परसरामपुर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। ग्राम पहाड़गंज मोड़ से आगे अरजानीपुर रोड पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे प्लास्टिक के झोले में मॉर्फीन मिली। मौके से 32 वर्षीय रामअधार यादव और उसकी 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया, निवासी अरजानीपुर, को गिरफ्तार किया गया। वाहन के कागजात न होने पर कार भी सीज कर ली गई। बरामदगी में 4200 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी शामिल है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे खुद भी इस नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं और बिक्री से परिवार का खर्च चलाते हैं। वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं और यह माल लोलपुर (गोंडा) के पास से लाते थे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रूपये इनाम देने की घोषण किया। टीम में थानाध्यक्ष परसरामपुर भानु प्रताप सिंह, प्रभारी स्वॉट टीम संतोष कुमार, एसआई झारखण्डेय पांडेय, कांस्टेबल राघवेंद्र दुबे, रमेश सिंह, अवनीश कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।