
हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। करवाचौथ के दिन जहाँ महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, वहीं सिडकुल क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, सुग्रीव प्रसाद (37 वर्ष) निवासी ग्राम बांगरा, मौजा मरीपर, जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था। वह वर्तमान में रविदास मंदिर, ब्रह्मपुरी, रावली महमूद, सिडकुल में रह रहा था। बताया गया कि गुरुवार देर रात सुग्रीव का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
शुक्रवार को जब उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई, तब युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कई घंटे तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो सुग्रीव फंदे से लटका हुआ मिला। तत्काल पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मृतक की पत्नी और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।