के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। गंगा देवी कपिल देव तिवारी पी०जी० कॉलेज भुजैनी संत कबीर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत ग्लेन फार्मास्यूटिकल कंपनी के द्वारा 18 से अधिक उम्र के युवाओं में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नियमित जांच और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की गई।


कार्यक्रम का प्रारंभ जनपद संत कबीर नगर के पूर्व एडिशनल सी०एम०ओ० एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर आलोक कुमार सिन्हा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ० सिन्हा ने उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर है जिसमें धमनियों में रक्त का दबाव लगातार बहुत अधिक बना रहता है जो हृदय रोग, स्ट्रोक, किडनीफेलियर सहित अनेक प्रकार के गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का प्रमुख कारक है।इसलिए सभी को इस जीवन घातक स्थिति के बारे में जागरूक रहते हुए नियमित रूप से जांच करवाते रहना चाहिए तथा सक्रिय रूप से निवारक कदम उठाना चाहिए।
ग्लेन फार्मा की ओर से श्री नीरज त्रिपाठी ने कहा कि इस समस्या के लिए आधुनिक जीवन शैली एवं आहार संबंधी आदतें हाइपरटेंशन के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं जिससे सावधान रहने की जरूरत है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नियमित रूप से रक्तचाप की जांच करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की सांस लेना क्योंकि शीघ्र निदान ने केवल जीवन बचाता है बल्कि गंभीर जटिलताओं को भी रोकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रंगनाथ तिवारी ने कहा कि चूंकि उच्च रक्तचाप अकसर बिना किसी चेतावनी के बढ़ता है,इसलिए रक्तचाप की सरल और त्वरित माप से इस स्थिति का आसानी से पता लगाया जा सकता है तथा आने वाली भावी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों का रक्तचाप मापा गया तथा उन्हें उचित विशेषज्ञ सलाह दी गई। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
