
बस्ती। कांग्रेस नेत्री डॉ. बबिता शुक्ला ने आशा बहुओं की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार से मुलाकात किया। मांग किया कि आशा बहुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराया जाय। वे स्वास्थ्य सेवाओं की अभिन्न कड़ी है।
कांग्रेस नेत्री बबीता शुक्ला ने महिला चिकित्सालय पहुंचकर आशा बहू की समस्याओं को सुना इसके बाद उन्होंने महिला चिकित्सालय में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात कर आशा बहू की समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि विगत कई महीनो से आशा बहू महिला अस्पताल के अंदर नहीं जा पा रही हैं जबकि इस तरह का प्रतिबंध महिला चिकित्सालय प्रशासन को नहीं लगना चाहिए। कहा कि कई मामले ऐसे आए हैं जिसमें आशा बहू के परिवार भी शामिल है फिर भी वह अस्पताल नहीं पहुंच पा रही हैं। गेट पर ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें रोक दिया जा रहा है। उन्होने चेतावनी दिया कि यदि अति शीघ्र समस्या का निराकरण न हुआ तो इसके लिए वृहद आंदोलन किया जायेगा।