केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। विश्व पर्यटन सप्ताह के उपलक्ष्य में, जिला पर्यटन विभाग एवं “लक्ष्य” सोसाइटी फॉर सोशल एंड एनवायरनमेंटल डेवलेपमेंट के सयुक्त प्रयास से ‘गांव नहीं देखा तो भारत नहीं देखा, चलो गांव की ओर’ थीम पर आधारित कला प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर कोपिया में किया गया।

प्रतियोगिता में जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण मुख्य अतिथि एवं “लक्ष्य” से संतकबीरनगर जिला समन्वयक आशीष तिवारी एवं कोपिया ग्रामीण समन्वयक लक्ष्मी जी द्वारा आयोजन में प्रतिभाग किया गया।
यह प्रतियोगिता भारतीय ग्रामीण जीवन की सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को कला के माध्यम से प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
विश्व पर्यटन सप्ताह पर शुक्रवार को कला प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के मध्य पर्यटन, अपने सांस्कृतिक, ग्रामीण परिवेश, एवं अन्य धरोहरों पर जानकारी सुनिश्चित कराना एवं जागरूक कराना था। यह कला प्रतियोगिता प्रतियोगिता की श्रेणी, जैसे चित्रकला, जिसके अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के मध्य आयोजित की गई, जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी रचनाओं में ग्रामीण परिवेश, पारंपरिक त्योहारों और गांव की सादगी को जीवंत किया।
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, थीम के साथ जुड़ाव और कलात्मक कौशल के आधार पर कृतियों का मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता में अंजली चौधरी को प्रथम स्थान, सैलजा गोस्वामी को द्वितीय स्थान, दिव्यांश को तृतीय और रिया को चतुर्थ स्थान मिला।
प्रतियोगिता का समापन सरस्वती विद्या मंदिर में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं उनके बेहतर भविष्य एवं मनोबल बढ़ा कर किया गया।
