
सुल्तानपुर। बल्दीराय उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला (आईएएस) ने कहा कि यदि डीएपी खाद की ओवर रेटिंग (मूल्य से अधिक दाम) लिया गया या जांच में जमाखोरी की जानकारी मिलेगी तो तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होगी।
इन दिनो बल्दीराय तहसील क्षेत्र में डीएपी की किल्लत बरकरार है ऐसी स्थित में उपजिलाधिकारी महोदया ने जमाखोरो के खिलाफ सख्त हो गई है उन्होंने कहा कि इस समय गेहूं, धान, सरसों आदि की फसलों की बुआई का समय चल रहा है, समितियों या दुकानों पर खाद कम अनुपात मात्रा में उपलब्ध हो रही है, बीच बीच में जो भी स्टॉक उपलब्ध होता है उसको बंटवाया जा रहा है लेकिन शिकायत मिली है कि कुछ दुकानदार पहले से ही डीएपी स्टोर करके अधिक दामों पर किसानों को बेंच रहे है। ऐसे में तहसील स्तर के लाइसेन्स होल्डर दुकानदारों की सूची मंगवा कर जांच करवाई जाएगी किसानों से आधार भी मैच करवाया जाएगा अगर स्टॉक और बिक्री में मैच न हुआ तो तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होगी।उपजिलाधिकारी की इस सख्ती से क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओ में हड़कम्प मच गया है।