
•जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश।
बस्ती। विगत शनिवार को यातायात माह नवंबर 2024 समापन समारोह का आयोजन यातायात कार्यालय बड़ेबन पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती की उपस्थिति में किया गया।

















इस दौरान दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने के कारण घायल हुए/मृतक व्यक्ति के परिजनों को आई0जी0बस्ती द्वारा जागरूकता स्वरूप हेलमेट प्रदान किया गया। समापन समारोह में आई0जी0 बस्ती परिक्षेत्र तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बस्ती के द्वारा मौजूद आम जनमानस को संबोधित कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर आईजी बस्ती द्वारा जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल व्यक्ति की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि समाज को सुरक्षित बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा पूरे माह चलाए गए विभिन्न जागरूकता अभियानों, जैसे सड़क सुरक्षा रैलियां, स्कूलों में कार्यशालाएं, हेलमेट और सीट बेल्ट उपयोग पर जागरूकता अभियान आदि की सराहना की गई। अभियान में सहयोग करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम सदर, आरटीओ बस्ती पुलिस उपाधीक्षक सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक लाइन तथा यातायात प्रभारी श्री अवधेश तिवारी मौजूद रहे।