
बिजनौर। अफजलगढ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शिव मंदिर कमेटी मुरलीवाला के तत्वावधान में पंडित अनिल एहतवाल के निर्देशन में विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात ढोल बाजे के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा को रथ के रूप में सजी ट्रेक्टर ट्राॅली पर विराजित कर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ गाँव के प्रत्येक गली मुहल्ले में घुमाया गया । श्रद्धालुगणों ने जगह-जगह माँ की प्रतिमा के दर्शन किये।तदुपरांत माँ दुर्गा की प्रतिमा को रामगंगा नदी के पवित्र जल में विसर्जित किया गया।


सनातन धर्म के अनुसार माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना का कार्य पूर्ण होने के लिए अनिवार्य रूप से विसर्जन किया जाता है। माँ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन शरदीय नवरात्र का अंतिम अनुष्ठान माना जाता है। जिसका अर्थ है कि हमारी आराध्य माँ दुर्गा अपने घर से विदा हो रही है।
मान्यता है कि जल और पृथ्वी में विसर्जित होने पर शक्तिरूपेण माँ दुर्गा की शक्ति और ऊर्जा अवशोषित होती है और सभी नकारात्मकताएं दूर हो जाती हैं।
इस अवसर पर मुरलीवाला शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष चौधरी संजय राणा, आदर्श सिंह, महेंद्र सिंह सिरोही , मोहन यादव, बलराम राठी, सोनू यादव, पिंटू यादव, सुभाष नैन ,ओमप्रकाश धनखड़, ऋतिक राणा, हेमंत डगर ,दीपक सिरोही ,सोनवीर धनखड, क्रांति देवी, बाला देवी, घणत्र देवी, सत्येंद्र देवी, सुशीला देवी, नीलम देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।