–दो हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी।
-एसपी सिटी बोले, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, पुलिस पूरी तरह तैयार।
-घाटों, मंदिरों और परिक्रमा मार्ग पर सख्त चौकसी, हर सेक्टर में तैनात अधिकारी।
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आगामी कार्तिक परिक्रमा एवं पूर्णिमा मेला को लेकर प्रशासन ने अभेद सुरक्षा कवच तैयार किया है। लाखों श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए परिक्रमा मार्ग पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी के साथ पुलिस बल की तैनाती चरणबद्ध तरीके से की जा रही है।
अयोध्या एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में परिक्रमा और मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, कोई भी श्रद्धालु असुविधा में न पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की परिक्रमा व्यवस्था में 2000 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 36 पुलिस उपाधीक्षक, 19 थाना प्रभारी, 100 निरीक्षक, 390 उपनिरीक्षक, 115 मुख्य आरक्षी (म0आर0), 1355 आरक्षी/मुख्य आरक्षी, 170 महिला आरक्षी, पीएसी की 6 सामान्य कंपनियां, 1 बाढ़ राहत कंपनी, तथा 1 आरएएफ कंपनी शामिल हैं।
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि परिक्रमा मार्ग, घाटों, मंदिरों और प्रमुख पड़ावों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने सेक्टरों में तैनात रहेंगे। यातायात व्यवस्था के लिए अलग से पुलिस बल लगाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम से निरंतर संपर्क बनाए रखा जाएगा। आवश्यकतानुसार राहत दलों और पीएसी कंपनियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्तिक परिक्रमा और पूर्णिमा मेला आस्था, परंपरा और जनभावना का प्रतीक है, इसलिए इसकी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालु सुरक्षित, सहज और श्रद्धाभाव से परिक्रमा कर सकें।
अयोध्या एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि इस बार की परिक्रमा सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धा के संतुलन की मिसाल बनेगी। पुलिस पूरी तरह तैयार है और श्रद्धालुओं से भी सहयोग की अपील की गई है।
