गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक कार्यालय के प्रगति कक्ष में सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे एवं भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/एफ.एम. श्री अनिल कुमार ने की।
श्री अनिल कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के अहिल्यापुर, टेकनिवास एवं छतरपुर में विश्वस्तरीय गुड्स शेड का निर्माण किया जा रहा है, जिसका लाभ भारतीय खाद्य निगम उठा सकेगा। उन्होंने एफसीआई से खाद्यान्न लदान बढ़ाने का आग्रह करते हुए आश्वासन दिया कि रेलवे हर स्तर पर सहयोग करेगा और किसी भी बाधा का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने एफसीआई की मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए मालगोदामों पर उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने, रोड वे-ब्रिज तथा भूमि लाइसेंसिंग के तहत आवश्यकतानुसार भूमि उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया।
बैठक में रेलवे की ओर से मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबन्धक श्री श्रीकृष्ण शुक्ल तथा वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं एफसीआई की ओर से महाप्रबन्धक/मूवमेंट नार्थ श्री बी.के. फिलिप, महाप्रबन्धक/इंजीनियरिंग नार्थ श्री वी. भुवनेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
