बस्ती। थाना वाल्टरगंज पुलिस की सक्रियता और तत्परता के चलते एक मंदबुद्धि युवक को महज 48 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की बरामदगी पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़कुईया निवासी रामप्रकाश पुत्र राम सवारे ने थाना वाल्टरगंज में सूचना दी थी कि उनका 21 वर्षीय पुत्र अजय, जो मंदबुद्धि है, दिनांक 16 जुलाई 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे पटेल चौक से अचानक लापता हो गया है। परिजनों की शिकायत पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस टीम ने तलाश शुरू कर दी।
थाना वाल्टरगंज पुलिस की सतर्कता और सतत प्रयासों के चलते दिनांक 19 जुलाई 2025 को अजय को रेलवे स्टेशन बस्ती के निकट से सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके बाद युवक को सुरक्षित उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
गुमशुदा बेटे को पाकर परिजन भावुक हो उठे और पुलिस टीम का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समय रहते सक्रिय न होती तो अनहोनी की आशंका बनी रहती।
इस सफल कार्यवाही में पटेल चौक चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राम अशोक यादव एवं उनकी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
