
बस्ती। एक ओर जहाँ प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत इससे ठीक उलट नजर आ रही है। सदर विकास खंड अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक बाबा भादेश्वर नाथ मंदिर परिसर और उसके आस-पास इन दिनों कूड़े के ढेर से अटा पड़ा है। इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
श्रावण मास में बाबा भोलानाथ के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में पहुँचते हैं, लेकिन परिसर के बाहर व आसपास जगह-जगह फैली गंदगी और कूड़े के ढेर श्रद्धालुओं की आस्था और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। बरसात के कारण यह कूड़ा सड़ रहा है, जिससे तेज दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।