
•गैंगस्टर पति पर वसूली, हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं कई केस।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लेडी डॉन को 1 करोड़ रुपए की हेरोइन समेत बुधवार को गिरफ्तार किया है। लेडी डॉन का नाम कुख्यात जोया खान है और उसका पति गैंगस्टर हाशिम बाबा है। जोया खान अपने पति के अवैध धंधो को संभाल रही थी। वह गैंग से जुड़े सभी बड़े फैसले खुद लेती थी। बता दें कि 33 वर्षीय जोया खान गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है। बाबा अभी तिहाड़ जेल में बंद है। जिस पर जबरन वसूली, हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं।
ज़ोया लंबे समय से कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नज़र में थी, लेकिन हमेशा कुछ कदम आगे रहने में कामयाब रही। वह अपने जेल में बंद पति के आपराधिक साम्राज्य को उसके गिरोह को चलाकर संभालती थी, साथ ही यह सुनिश्चित करती थी कि कोई भी प्रत्यक्ष सबूत उसे अवैध गतिविधियों से न जोड़ सके।
कोड भाषा में गैंग के चलाने की ट्रेनिंग देता था हाशिम बाबा: जोया खान अपने हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर थी। जोया को पेज थ्री पार्टियों में जाने और महंगे कपड़े पहनने का शौक है। ब्रांडेड सामान इस्तेमाल करती और हाई-फाई पार्टियों में शामिल होती थी। सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहती थी, जहां वह अपने आलीशान जीवन की झलक दिखाती थी। जोया अक्सर तिहाड़ जेल जाकर हाशिम बाबा से मिलती थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाशिम बाबा उसे स्पेशल कोड भाषा में गैंग के चलाने की ट्रेनिंग देता था। जोया गैंग के सदस्यों के कॉन्टैक्ट में रहती थी और कई बड़े अपराधियों से संबंध रखती थी।
1 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ी गई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोया खान ने 2017 में गैंगस्टर हाशिम बाबा से शादी की थी। ये शादी उसने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद की थी। वह ड्रग्स सिंडिकेट का भी हिस्सा थी। पुलिस ने उसे 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस काफी वक्त से जोया को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी।
स्पेशल सेल ने की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच कई सालों से उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी। एजेंसियां उसके खिलाफ सबूत जुटाने में नाकाम थी लेकिन इस बार स्पेशल सेल को सफलता मिल गई। आखिरकार, स्पेशल सेल के ्रष्टक्क संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास उसे रंगे हाथों पकड़ने में कामयाब हो गए।
बताया जा रहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के पास ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी। जांच में पता चला कि जोया ने मुजफ्फरनगर से ड्रग्स मंगवाई थी। स्पेशल सेल को शक है कि नादिर शाह हत्याकांड में भी जोया ने शूटरों को अपने यहां शरण दी थी। फिलहाल, उसके खिलाफ़ सबूत जुटाए जा रहे हैं।
00