- परिवार के साथ आचार्यो के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया रुद्राभिषेक।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिले में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों का पर्याय बना धर्मपुरा का तिवारी परिवार।श्रावण मास में गंगा देवी कपिल देव तिवारी महाविद्यालय के प्रबंधक एवं उदया इंटरनेशनल स्कूल के संरक्षक पंडित उदय राज तिवारी ने धर्मपत्नी श्रीमती सरोजनी तिवारी एवं लोक प्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारी तथा उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अंकित राज तिवारी सहित पूरे परिवार के लोगों ने घर के प्राचीन शिव मंदिर में वसुधैव कुटुंबकम् और सामाजिक सद्भावना की मजबूती के लिए रुद्राभिषेक किया।

तिवारी परिवार के द्वारा घर पर किए गए रुद्राभिषेक में आस्था, श्रद्धा और समर्पण की अद्भुत झलक देखने को मिली। पंडित उदय राज तिवारी परिवार सहित शुभचिंतकों ने भी संगीतमई आरती में हिस्सा लेकर भगवान शिव की आराधना किया। रुद्राभिषेक के बाद आयोजित भव्य आरती में भगवान शिव के जयघोष से परिसर शिवमय हो गया।
श्री तिवारी परिवार ने अपनी धार्मिक और दान देने की पुरानी परंपरा का एक बार फिर से पालन करते हुए ब्राम्हणों को भोजन,मुद्रा और वस्त्र भेंट करके विदा किया।प्रबंधक/ संरक्षक पंडित उदय राज तिवारी ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से परिवार,समाज और देश में समृद्धि और खुशहाली का वास होता है। ऐसे आयोजन से हमे मानव समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।
खलीलाबाद विधानसभा के लोक प्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि धर्म और सेवा भाव से ही मानव जीवन को सही मार्ग पर ले जाया जा सकता है। तभी मनुष्य समाज को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष कर सकता है। रुद्राभिषेक के दौरान भारी संख्या में तिवारी परिवार सहित तमाम शुभचिंतक लोग मौजूद रहे।
