गोरखपुर। शहर में शुक्रवार को कोर्ट में बयान दर्ज करने जा रहे बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। परिवार का आरोप है कि गोला कौड़ीराम मार्ग पर देवकली गांव के पास एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कुछ दूरी तक बाइक को घसीटते हुए ले गए। इसके बाद उतर कर उनको रॉड से पीटा।
मरा समझ कर भाग निकले। वो राहगीरों से मदद लेकर उनको अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि परिवार ने तहरीर दी है। मुकदमा लिखा जा रहा है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ये घटना गोला थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव की है।
