
लखनऊ। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कपेरा मदारपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 62 वर्षीय वृद्ध महिला की लोहे की रॉड और ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करते हुए 22 वर्षीय युवक तुषाल उर्फ विशाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कबूल किया कि पेशाब करने को लेकर हुए विवाद में उसने गुस्से में आकर वृद्ध महिला की हत्या कर दी।
गायब हुई वृद्धा का खंडहर में मिला शव
घटना 15 मार्च 2025 की सुबह हुई, जब ग्राम कपेरा मदारपुर निवासी जगराना घर से सामान लेने निकलीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। परिवारवालों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन 16 मार्च को गांव के ही एक खंडहर पड़े मकान में उनका खून से सना शव मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने गांव के ही आशाराम नामक व्यक्ति और कुछ अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस में तहरीर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी और एसीपी गोसाईगंज ने टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें गांव का ही युवक तुषाल उर्फ विशाल वर्मा संदिग्ध रूप से बार-बार घटनास्थल की ओर आता-जाता और घबराया हुआ नजर आया। पुलिस को शक हुआ, लेकिन जब पूछताछ के लिए उसके घर पहुंची, तो वह फरार मिला।
हत्या की खौफनाक दास्तान
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और आखिरकार 22 मार्च को उसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास लोनी नदी के पुल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जो बताया, उसने सभी को हैरान कर दिया। उसने कबूल किया कि घटना के दिन वह अपने घर के बाहर स्थित खंडहर मकान के पास पेशाब कर रहा था, तभी वहां से गुजर रही वृद्धा जगराना ने उसे ऐसा करने पर डांटा और उसकी मां को गालियां देनी शुरू कर दीं। पहले भी इस बात को लेकर उनके बीच बहस हो चुकी थी।
गुस्से में तुषाल ने वृद्धा को पकड़कर जबरदस्ती खंडहर के अंदर खींच लिया और वहां पड़ी लोहे की रॉड से उसके सिर और मुंह पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जब वह बेहोश हो गई, तो उसने एक भारी ईंट उठाकर उसके चेहरे पर कई बार मारा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को खंडहर के कोने में छिपा दिया और उसके ऊपर मिट्टी डाल दी ताकि किसी को शक न हो। बाद में वह हत्या में प्रयुक्त हथियार को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच का खुलासा
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जब शव बरामद हुआ, तो पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। पहले मृतका के परिवारवालों ने गांव के आशाराम पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन जब पुलिस ने साक्ष्यों को खंगाला और सीसीटीवी फुटेज देखी, तो असली अपराधी सामने आ गया। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर क्राइम सीन का रिक्रिएशन करवाया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और ईंट को भी बरामद किया।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पुलिस टीम को इनाम
गोसाईगंज थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की इस सफलता पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने पूरी टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की। आरोपी को हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस निर्मम हत्या से गांव के लोग सकते में हैं। जरा-सी कहासुनी और गुस्से ने एक वृद्ध महिला की जान ले ली। घटना ने दिखाया कि किस तरह गुस्सा और क्षणिक आवेश जीवन को बर्बाद कर सकता है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास तो नहीं है और क्या इस वारदात में कोई और शामिल था। गांव के लोग इस घटना से भयभीत हैं और मृतका के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।