
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। विकास खंड नाथनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बलही में बुधवार दो दिवसीय भौतिक एवं स्थलीय सत्यापन के उपरांत सोशल ऑडिट टीम द्वारा खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई और उपस्थित ग्रामीणों को कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
सोशल ऑडिट टीम के बीआरपी राकेश मिश्रा द्वारा खुली बैठक का संचालन करते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत बलही में विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत विकास कार्य कराए गए हैं, जिनका स्थलीय सत्यापन टीम द्वारा किया गया। टीम को सभी आवश्यक अभिलेख पूर्ण एवं सही स्थिति में प्राप्त हुए, जिससे संतोष व्यक्त किया गया। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी एवं तकनीकी सहायक भी उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की तारीफ करते हुए ताली बजाकर स्वागत किया और टीम द्वारा नामित अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक के दौरान मनरेगा मजदूरों ने अपनी समस्याओं को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी दर से कम भुगतान किया जाता है और समय पर भुगतान नहीं मिल पाता। मजदूरों ने सोशल ऑडिट टीम के माध्यम से शासन को इस संबंध में सूचित किए जाने की मांग की। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।