रिपोर्ट: के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। बघौली विकासखंड की ग्राम पंचायत पवरीहा में सोशल ऑडिट टीम ने दो दिवसीय स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन किया। टीम ने ग्राम प्रधान श्रीमती किरण देवी द्वारा कराए गए विकास कार्यों की गहन समीक्षा के बाद पंचायत भवन परिसर में एक खुली बैठक आयोजित की।
खुली बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सेमरियावा राजकुमार ने की। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी एवं तकनीकी सहायक संतोष समेत प्रधान प्रतिनिधि आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित रहे। टीम ने कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधान द्वारा किसी भी कार्य में कोताही नहीं बरती जाती। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत के विकास हेतु प्रधान निरंतर प्रयासरत रहते हैं और ज़रूरत पड़ने पर उच्चाधिकारियों से भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटते।
मनरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों ने बैठक में अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी जीवन यापन करने हेतु बहुत कम है तथा वह भी समय पर नहीं मिल पाती। उन्होंने सोशल ऑडिट टीम से आग्रह किया कि इस समस्या को उच्च स्तर पर शासन को अवगत कराया जाए ताकि मजदूरी में वृद्धि हो सके और भुगतान समय से किया जा सके। खुली बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, ग्रामीण नागरिकगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
