
हरिद्वार से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। उत्तराखंड हरिद्वार में नगर निगम चुनाव नजदीक है 23 जनवरी को हरिद्वार नगर निगम में होंगे मतदान। नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए निगम चुनाव मैदान में उतारा है। जिनमें से एक प्रत्याशी राम प्रकाश कौशल काका वार्ड नंबर 5 गंगाधर महादेव नगर से बनाये गए हैं। उन्होंने अपने कार्यालय का शुभ मुहूर्त किसी नेता से ना करवा कर एक कन्या से कराया। उनके चुनाव कार्यालय के शुभ मुहूर्त में वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता व नवयुवक और महिला शक्ति ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।
इस दौरान कार्यालय में मौजूद सभी लोगों ने मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी जिंदाबाद व आम आदमी पार्टी जिंदाबाद तथा राम प्रकाश कौशल जिंदाबाद के नारे लगाए। राम प्रकाश कौशल ने शिप्रा सैनी जो आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी हैं, उनको भारी मतों से विजयी बनाने की बात की और जनता से अपील की की एक ईमानदार कर्मठ और स्वच्छ छवि की मेयर बनाएं जो आपकी बातों को सुन सके और आपके क्षेत्र का विकास कर सके।
उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को धन तो नहीं दे सकता, शराब नहीं पिला सकता। हां! कोई प्रलोभन नहीं दे सकता, पर इतना वादा जरूर करता हूं की चुनाव जीतने के बाद मैं आप लोगों को शिकायत का मौका नहीं दूंगा। मेरे वार्ड में नगर निगम द्वारा जो भी योजनाएं आएंगी उसका लाभ जनता को मेरे द्वारा अवश्य मिलेगा।
इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी राम प्रकाश कौशल ने हाथ जोड़कर वार्ड की जनता को आम आदमी पार्टी को अपना कीमती वोट देने की अपील की। तथा और कहा की आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो की आपके क्षेत्र का विकास कर सकती है। अन्य और कोई पार्टी नहीं है जो आपके क्षेत्र का विकास कर सके। उन्होंने कहा की चुनाव का दौर है, चुनाव जीतने के लिए अन्य पार्टी के लोग पैसों का लालच शराब का लालच अन्य चीजों का प्रलोभन आपको देंगे आपसे वादा करेंगे। आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे। लेकिन आपको गुमराह नहीं होना है। किसी गलत आदमी को अपना वोट नहीं देना है केवल आम आदमी पार्टी को अपना कीमती वोट दें ताकि अरविंद केजरीवाल जी के हाथ मजबूत हो और आपके क्षेत्र का विकास हो सके।