
बीजिंग। चीन में एक स्टार्टअप की महिला बॉस को अपने से उम्र और पद में छोटे कर्मचारी से प्यार करना बेहद महंगा पड़ गया। उन्होंने अपने प्रेमी को उसकी पत्नी से तलाक दिलाने के लिए करोड़ों रुपये तक दे दिए, लेकिन जब उनका खुद का रिश्ता टूटा तो मामला अदालत पहुंच गया, जहां कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका देते हुए रकम वापस दिलाने से इनकार कर दिया।
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, चॉन्गकिंग में एक कंपनी चलाने वाली ‘झू’ नाम की महिला का अपनी ही कंपनी में काम करने वाले ‘हे’ नाम के शख्स पर दिल आ गया। उस वक्त दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन साथ काम करने के दौरान उनके बीच अफेयर शुरू हो गया और दोनों ने अपने-अपने जीवनसाथी को छोड़ने का फैसला कर लिया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘हे’ को अपनी पत्नी ‘चेन’ से तलाक लेने में आसानी हो, इसके लिए झू ने तलाक के मुआवजे और बच्चे की परवरिश के नाम पर 30 लाख युआन (लगभग 3.5 करोड़ रुपये) सीधे ‘चेन’ को दे दिए।
हालांकि, एक साल के भीतर ही झू और हे के रिश्ते में भी दरार आ गई और दोनों अलग हो गए। इसके बाद झू ने अपनी दी हुई रकम वापस पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। निचली अदालत ने पहले तो झू के पक्ष में फैसला सुनाते हुए रकम वापस दिलाने का आदेश दिया।
लेकिन जब ‘हे’ और ‘चेन’ ने इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की, तो फैसला पूरी तरह पलट गया। ऊपरी अदालत ने कहा कि यह रकम तलाक के मुआवजे के तौर पर दी गई थी, न कि उधार या तोहफे के तौर पर। अदालत ने पाया कि झू यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दे सकीं कि यह रकम एक कर्ज थी, जिसे वापस लौटाया जाना था। इसके साथ ही कोर्ट ने शुरुआती फैसले को रद्द करते हुए चेन को पैसे लौटाने से राहत दे दी।